जीआईपीआर टैंक को कचरामुक्त कर पर्यावरण दिवस मनाया युवाओं ने...वालधुनी नदी का उगमस्थान जीआईपीआर टैंक जो अम्बरनाथ आनंदनगर एमआईडीसी में स्थित है, वहां जमा कचरा, शराब की बोतलें निकालकर जीआईपीआर टैंक को कचरामुक्त करने का कार्य हरसाल की तरह इस साल भी पर्यावरण दिवस के अवसर पर दिनांक 6 जुन की सुबह उल्हासनगर की सामाजिक संस्था सिटिज़न फाउंडेशन, अंबरनाथ साइकलिस्ट फाउंडेशन द्वारा संयुक्त उपक्रम को हिराली फाउंडेशन, यूथ ऑफ टुडे टीम, रॉबिनहुड आर्मी, अंबरनाथ नगरपालिका, डॉ वसंत महाजन, रामेश्वर यादव, प्रोफेसर संबिताजी, नारी गुरशहानी लॉ कॉलेज के छात्र और अन्य नागरिकों द्वारा स्वच्छ्ता अभियान किया गया,जल नही तो जीवन नहीं, कोई हरियाली नही तो कोई वातावरण नहीं, इस ब्रीदवाक्य को ध्यान में रखते हुए सिटिज़न फाउंडेशन के युवाओं ने सभियों को साथ लेकर स्वच्छता अभियान का ज़िम्मा लिया, जीआईपीआर टैंक काकोले तालाब से हरसाल करीबन आधा ट्रक कचरा निकालने का महान पर्यावरण युक्त कार्य इसके पहले भी इन युवाओं द्वारा कई बार किया गया है।

टिप्पण्या

या ब्लॉगवरील लोकप्रिय पोस्ट

राजमाता जिजाऊ, राष्ट्रमाता सावित्रीमाई फुले, पहिल्या स्त्री शिक्षिका फातिमा शेख, त्यागमुर्ती माता रमाई यांचा संयुक्त जयंती महोत्सव संपन्न झाला.

विठ्ठल रुक्मिणी पतपेढी संस्था कल्याण ब्रांचचा मनमानी कारभार..

भारतीय संविधानाचा अमृत महोत्सव साजरा