13 से 15 जनवरी तक धूम मचाने वाले ये त्यौहार किसीने अग्नि प्रज्वलित करके तो किसीने सामाजिक जिम्मेदारी मानते हुये मनाया..

13 से 15 जनवरी तक धूम मचाने वाले ये त्यौहार किसीने अग्नि प्रज्वलित करके तो किसीने सामाजिक जिम्मेदारी मानते हुये गरीबों ज़रूरतमंदों को रात में कंबल बांटकर मनाया ये त्यौहार,


सिंधी समुदाय द्वारा मनाई जाने वाली लाललोई बड़ी ही धूमधाम से 13 जनवरी को मनाई गयी, साथ ही पंजाब में मनाई जाने वाली लोहड़ी इस बार भी बहुत खास तरीक़े से मनी, पंजाब और उत्तर भारत के साथ अपने शहरों के कई हिस्सों में दुल्ला भट्टी की कहानी के साथ-साथ गुरुद्वारों में कीर्तन और सेवाएं भी चलेंगी. दिन में लंगर आयोजित किया जाएगा तो रात में ढोल-नगाड़ों पर भांगड़ा और गिद्दा करते हुए रेवड़ी और मूंगफली से लोहड़ी मनाई जाएगी. वहीं, लोहड़ी के बाद उत्तरी भारत के कुछ राज्यों में मकर संक्रांति 14-15 जनवरी को मनाई जायेगी,
पोंगल त्योहार की भी धूम रहेगी.
मकर संक्रांति के दिन करोड़ो भक्त त्रिवेणी संगम में पहला स्नान करते है. बच्चे और बड़े पतंग उड़ाएंगे, बोटिंग की प्रतियोगिता होगी, तिल के लड्डू और खिचड़ी का आंनद लिया जाएगा. सबसे खास, मकर संक्रांति के दिन से ही शादी-ब्याह और पूजा-पाठ जैसे शुभ कार्यों की एक बार फिर शुरुआत हो जाएगी. क्योंकि इस दिन से खरमास की समाप्ति होगी और सूर्य दक्षिणायण से उत्तरायण में प्रवेश करेगा.

टिप्पण्या

या ब्लॉगवरील लोकप्रिय पोस्ट

उल्हासनगर मध्ये पुन्हा एकदा नवजात बच्चू ला जन्मताच शौचालय मध्ये फेकले

श्रीराम हाऊसिंग फायनान्स मधून लोन घेताय तर सावधान श्रीराम हाउसिंग फायनान्स आणि जे पी रेजन्सी यांनी महिलेची केली फसवणूक

"उचल" एकांकिकेला प्रथम क्रमांकाचा गोपीनाथ सावकार पुरस्कार