साई एम्पायर इमारत का मलबा गिरणे से स्थानिक रहीसवाीयो मे गुस्सा और डर का माहौल

 कॅम्प नंबर 2 साई एंपायर ईमारत के आसपास के रहीवासीयों का पुलिस चौकी पर मोर्चा
जुलाई 2019 में घोषित धोकादायक इमारत साईं एम्पायर जो अमरधाम चौक, उल्हासनगर ओटी सेक्शन 2 में है 
उसे तोड़ने का कार्य चल रहा है, तोड़ते समय प्रशासन की नियोजनहिनता स्पष्ठ दिखाई देती है, 
आज 15 जानेवारी को इमारत का मलबा आसपास कई घरों पर गिरने से पत्रे टूटे, घरों के अंदर के फर्नीचर टूटे, गरीबों का आशियाना बिखरा,
इस घटनासे स्थानीय लोगों में गुस्सा और डर का महौल छाया गया है, 
कभी भी बडा  हादसा हो सकता है,
 घरों में महिलाएं बच्चे बुज़ुर्ग रहते है,
शिकायत के बावजूद मनपा अधिकारी और स्थानीय लोकप्रतिनिधि का ध्यान इस तरफ नही होने का आरोप लगाते हुये मनपा प्रशासन पर कार्यवाही की मांग को लेकर समाजसेविका सरिता खानचंदानी और काजल मुलचंदानी  के साथ साईं एम्पायर के आसपास के रहिवासियों ने आज रात उल्हासनगर पुलिस चौकी पर मोर्चा निकालकर पुलिस  प्रशासन से गुहार लगाई।

टिप्पण्या

या ब्लॉगवरील लोकप्रिय पोस्ट

उल्हासनगर मध्ये पुन्हा एकदा नवजात बच्चू ला जन्मताच शौचालय मध्ये फेकले

श्रीराम हाऊसिंग फायनान्स मधून लोन घेताय तर सावधान श्रीराम हाउसिंग फायनान्स आणि जे पी रेजन्सी यांनी महिलेची केली फसवणूक

"उचल" एकांकिकेला प्रथम क्रमांकाचा गोपीनाथ सावकार पुरस्कार