महाराष्ट्र का पहला आश्रयगृह किन्नर मित्रों के लिये कल्याण में
महाराष्ट्र का पहला आश्रयगृह किन्नर मित्रों के लिये कल्याण में
रा का पा प्रदेश नेता महेश तपासे , उ म न पा पूर्व महापौर श्रीमती पंचम कालानी . नगरसेविका रेखा ठाकुर, समाजसेविका काजल मुलचंदानी, कल्याण पूर्व की समाजसेविका रागिनी सिंग
डॉ अमोल मोलावडे. ने किया कल्याण मे बने अश्रयगृह का दोरा
और किन्नर समुदाय की मुख्य समस्याओं को सुना उनके द्वारा किए गये कार्यों को सराहा,
थाने ज़िला में उल्हासनगर अम्बरनाथ कल्याण क्षेत्र में सैंकड़ों किन्नरों के विकास हेतु कार्यरत संस्था किन्नर अस्मिता द्वारा महाराष्ट्र का पहला गरिमा गृह के नामसे किन्नर मित्रों के लिये आश्रयगृह का अनावरण 4 जुन के दिन कल्याण में किया गया था,
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय और राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संस्थान व नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन के संयुक्त उपक्रम से शुरू हुये इस 30 बेड के आश्रयगृह में किन्नर मित्रों की शिक्षा, कामकाज, स्वास्थ्य विकास और कलाकौशल्य को विकसित करने का कार्य भी इस गरीमागृह में किया जाता है,
कल्याण पुर्व स्थित मलंग रोड, द्वारली पाडा तमन्ना रेसीडेंसी के 3 रे माले पर चल रहे इस गरिमागृह में कोई भी किन्नर मित्र आने से हिचकिचाएं नहीं,
अपना घर समझें, यहां गरिमा के साथ सुरक्षित रहें और जीवनयापन करें ऐसी ग्वाही किन्नर अस्मिता की पदाधिकारी नीता केणे और तमन्ना केणे द्वारा दी गयी।
किन्नरों के विकास के लिये सदैव कार्यरत रेखा ठाकुर मैडम, पंचम कालानी और काजल मुलचंदानी द्वारा किन्नर मित्रों को वेलेंटाइन डे के उपलक्ष्य में ग्रीटिंग कार्ड, फल और चॉकलेट वितरित करके प्रेम दिवस मनाया।
टिप्पण्या
टिप्पणी पोस्ट करा
धन्यवाद