वालधुनी स्वच्छता मिशन
वालधुनी स्वच्छ्ता मिशन में सहायक अधिकारी व एनजीओ को छात्रों ने किया सन्मानित...
22 मार्च, जागतिक जल दिवस के उपलक्ष्य में आज
स्वामी हंसमुनि कॉलेज के छात्रों अध्यापकों द्वारा रैली का आयोजन करके जल दिन का महत्व समझाया गया, वालधुनी नदी सम्वर्धन संरक्षण पर अंबरनाथ नगरपालिका द्वारा 14 फरवरी से 5 जून तक 100 दिवसीय नदी स्वच्छ्ता कार्य चल रहा है, उसमे सहायक अंबरनाथ नपा अधिकारी व एनजीओ को छात्रों ने प्रमाणपत्र देकर सन्मानित किया।
22 मार्च सुबह 9 बजे एसएचएम कॉलेज से रैली निकालकर 10 बजे, अंबरनाथ शिव मंदिर दशक्रिया विधि घाट से बहने वाली वालधुनी नदीतट पर नदी मित्र, सामाजिक संघटन व अधिकारी कर्मचारी जो पिछले 35 दिनों से नदी सम्वर्धन संरक्षण जागरूकता का अलख जगा रहे है उनका स्वागत सम्मान किया गया।
सिंधु एजुकेशन सोसायटी, वान्या फाउंडेशन द्वारा उक्त आयोजन किया गया था।
टिप्पण्या
टिप्पणी पोस्ट करा
धन्यवाद