ठाणे ज़िला में तृतीयपंथी के लिए पहली मैराथन
ठाणे ज़िला में तृतीयपंथी के लिए पहली मैराथन
किन्नर अस्मिता संस्थान की अध्यक्षा निता केणे जी और तृतीयपंथी समुदाय की सामाजिक कार्यकर्ता और किन्नर अस्मिता संस्थान की कार्यक्रम प्रबंधक सिमरन सिंह द्वारा ''तृतीयपंथियों का हक्क मानवाधिकार है' ये संदेश जनमानस तक पहुंचाने के उद्देश्य से 9 अक्टूबर को ठाणे में एम स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा और संकल्प केयर के सहयोग से एक मैराथन का आयोजन किया गया, एम स्पोर्ट्स फाउंडेशन के अध्यक्ष अजीत कुलकर्णी ने बताया कि ठाणे में तृतीयपंथी के लिए पहली सम्पन्न मैराथन में संकल्प केयर के डॉ.पांडुरंग कदम, अक्षय शक्ति के संस्थापक उपाध्यक्ष मिनी सुबोथ, किन्नर अस्मिता की सामाजिक कार्यकर्ता अस्मिता सिमरन सिंह मौजूद रहीं,
ठाणे के पाचपखाड़ी सर्विस रोड पर 'एक मैल' के तहत एक दौड़ का आयोजन किया गया है। 15 से 18, 19 से 29, 30 से 44, 45 से 60 आयु वर्ग के लड़कों, लड़कियों, पुरुषों, महिलाओं और वरिष्ठों के लिए यह दौड़ आयोजित की गई,
प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को प्रमाण-पत्र दिया गया, इसी दौड़ के तहत तृतीयपंथियों के लिए यह विशेष मैराथन प्रतियोगिता आयोजित की गई, इस प्रतियोगिता में ठाणे जिले के 150 तृतीयपंथीयों के साथ करीबन 500 लोगोंने भाग लिया, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को नकद एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया गया,
इस टूर्नामेंट के लिए अंकित स्पोर्ट्स, अमोल केटर्स, इंडियन कॉर्पोरेशन का विशेष सहयोग मिला।
ऐसी जानकारी शशिकांत दायमाजी इन्होने दि
टिप्पण्या
टिप्पणी पोस्ट करा
धन्यवाद