उल्हासनगर कैम्प 5 के पूज चालिया साहेब मन्दिर परिसर में लगे बेरिगेट हटाने के लिये स्थानिकों ने प्रशासन से गुहार लगाई है, 16 जुलाई से शुरू हुआ पवित्र चालिया साहेब व्रत कोरोना महामारी के चलते हरसाल लगने वाला मेला रद्द कर दिया गया है, जो 16 जुलाई, 2020 को शुरू होने वाला था और 25 अगस्त, 2020 को इसका समापन होना था, हरसाल लाखों भक्तों की भीड़ होती है, प्रशासन द्वारा सुरक्षा के लिहाज़ से चालिया मन्दिर दर्शनार्थ बन्द किया गया सभी भक्तों को घर पर अनुष्ठान करने के लिए कहा गया है, मन्दिर के साथ साथ मन्दिर परिसर में भी बेरिगेट लगाये जाने से स्थानिकों को तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है, मन्दिर के आसपास का क्षेत्र जिसमें हाउसिंग सोसाइटी शामिल है और कुछ दुकानें है, प्रशासन का कहना है कि ये बेरिगेट 25 अगस्त 2020 तक लगे रहेंगे, अब सवाल यह उठता है कि ये सैंकड़ों परिवार बिना आवागमन के कैसे रहेंगे।

टिप्पण्या

या ब्लॉगवरील लोकप्रिय पोस्ट

डॉक्टर विठ्ठलराव विखे पाटील फाउंडेशन व जिल्हा दिव्यांग पुनर्वसन केंद्र व ग्रामपंचायत संयुक्त विद्यमाने आयोजित दोन दिवसीय शिबिराचे आयोजन

फुटपाथवर एका बास्केटमध्ये ठेवलेले नवजात अर्भक आढळून आले

उल्हासनगरच्या शासकीय मध्यवर्ती रुग्णालयाचे जिल्हा शल्यचिकित्सक डॉक्टर मनोहर बनसोडे यांचे निलंबन