सम्पन्न हुआ उल्हासनगर का सबसे बड़ा नो हॉन्किंग अवेयरनेस कैम्पेन...नो हॉन्किंग दिवस १३ मार्च को साइकलिस्ट द्वारा सन्देश...कृपया बे वजह हॉर्न ना बजाएं, सर दुखता है...उल्हासनगर की करीबन ३० सामाजिक संघटनो ने विडिओ सन्देश कैम्पेन सोशल मीडिया पर चलाया गया, उन विडिओज़ को २ दिन में ही अबतक करीबन ७० हज़ार लोग देख चुके है, कोरोना महामारी की वजह से बहोत सीमाएं थी परंतु बावजुद इसके आज १३ मार्च उल्हासनगर कैम्प ५ से साइकिल रैली निकालते हुये गुब्बारे छोड़कर शांतिवार्ता संदेश के नाम से बदलापुर अम्बरनाथ साईकलिस्ट क्लब और उल्हासनगर के पैडल बडीज़ द्वारा शांततापुर्ण साइकिल चलाकर नो हॉन्किंग कैम्पेन द्वारा शहरवासीयों को सन्देश दिया कि बे वजह हॉर्न ना बजाएं, सर दुखता है,ज्ञात हो कि नीरी संस्था की रिपोर्ट के अनुसार माननीय मुंबई उच्च न्यायालय द्वारा ध्वनि प्रदूषण में उल्हासनगर शहर महाराष्ट्र में शीर्ष स्थान पर है। हिराली फाउंडेशन एक दशक से हमारे प्यारे शहर उल्हासनगर में शांति लाने के लिए संघर्ष कर रहा है। ठाणे शहर पुलिस, ठाणे वाहतुक शाखा और हिराली फाउंडेशन द्वारा आज उल्हासनगर कैम्प ५ कैलाश कॉलोनी चौक से विठ्ठलवाड़ी, १७ सेक्शन, छ. शिवाजी महाराज चौक, फर्नीचर बाज़ार, नेहरू चौक, गोलमैदान से होते हुये उल्हासनगर कैम्प १ के साधुबेला स्कुल पर समापन हुआ,प्रत्येक जगह पर हर चौक चौराहे पर शहर की सामाजिक शैक्षणिक संघटनाये सिंधु एजुकेशन सोसायटी, सिटिज़न फाउंडेशन, उल्हासनगर कैम्प ४ के व्यापारी मंडल, श्री गगन खत्री व टीम, केसरी मित्र मंडल द्वारा झंडे दिखाते हुये पुष्पवृष्टि करके साइकलिस्ट का स्वागत किया गया, आयोजन के समापन पर परिमंडल ४ के पुलिस उपायुक्त श्री मोहिते जी द्वारा विनम्रतापूर्वक प्रत्येक नागरिक से अनुरोध किया गया कि वे १३ मार्च को *नो हॉन्किंग डे (No Honking Day)* में पूरे मन से भाग लें।सम्पूर्ण आयोजन में ठाणे शहर पोलिस अधिकारी कर्मचारियों के साथ परिमंडल ४ के पोलिस उपायुक्त श्री मोहिते जी, सहायक पोलिस आयुक्त श्री नराळे, सहायक पोलिस आयुक्त ट्रेफ़िक विभाग श्री तोतेवाड, उल्हासनगर पोलिस स्टेशन, विठ्ठलवाड़ी व हिललाइन पोलिस वरिष्ठ पोलिस निरीक्षक, ठाणे ट्रैफिक पोलिस निरीक्षक श्रीकांत धरणे, हिराली फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती सरिता खानचंदानी व संयोजक एडवोकेट पुरूषोत्तम खानचंदानी द्वारा पोलिस प्रशासनिक अधिकारी व साइकलिस्ट सदस्यों को प्रमाणपत्र व मेडल वितरण किये गये।उल्हासनगर की वंडरगर्ल स्पर्श खानचंदानी द्वारा स्वागत नृत्य करके पोलिस प्रशासन और सहभाग लिये साइकलिस्ट का स्वागत किया गया, अंत मे शपथ लेकर यही सन्देश दिया गया कि बीना कारण हॉर्न ना बजायें, अपने शहर को शांत बनाएं, ध्वनि प्रदूषण से लड़ें, खुद जियें, दूसरों को जीने दें, हम सब मिलकर शपथ लें कि, हम बिना कारण हॉर्न बजाकर ध्वनि प्रदूषण को बढ़ावा नहीं देंगे, एक साथ मिलकर इस शांति उत्सव में अपना योगदान दें, हम सब अपनी ज़िम्मेदारी समझ कर अपने प्यारे शहर उल्हासनगर को ध्वनि प्रदूषण मुक्त करने का प्रयास करें,हम सब मिलकर ध्वनि प्रदूषण से लड़ें।सामाजिक संघटनो द्वारा उल्हासनगर के ऑटो रिक्शा यूनियनों की सहायता से सभी रिक्षाओ पर आरटीओ विभाग कल्याण, ठाणे शहर पोलिस, ठाणे ट्रेफ़िक विभाग और हिराली फाउंडेशन द्वारा बनाये गए विशेषउल्हासनगर महानगर पालिका प्रशासन द्वारा बनाये गये *बिना कारण हॉर्न ना बजाएं, सर दुखता है* ऐसे स्टिकर चिपका कर शहर को ध्वनि प्रदूषण मुक्त रखने का संदेश दिया गये, साथ ही शांति का संदेश छपे हुये शपथपत्र बांटे गये।नो हॉन्किंग कैम्पेन के तहत आज उल्हासनगर कैम्प १ के सामाजिक संघटन केसरी मित्र मंडल और पैनल नम्बर १२ के गुरु गुलराज चौक पर ठाणे शहर पोलीस, ठाणे वाहतूक पोलीस, हिराली फाउंडेशन और अशोका फाऊंडेशन द्वारा द्वारा ऑटो रिक्षाओ पर स्टिकर चिपकाये गये और शपथ दिलवाई गयी।यह स्टिकर अभियान करीबन १ महीना चलेगा ऐसी जानकारी सरिता खानचंदानी जी द्वारा प्राप्त हुई। जनहित न्यूज महाराष्ट्र.

टिप्पण्या

या ब्लॉगवरील लोकप्रिय पोस्ट

उल्हासनगर मध्ये पुन्हा एकदा नवजात बच्चू ला जन्मताच शौचालय मध्ये फेकले

श्रीराम हाऊसिंग फायनान्स मधून लोन घेताय तर सावधान श्रीराम हाउसिंग फायनान्स आणि जे पी रेजन्सी यांनी महिलेची केली फसवणूक

"उचल" एकांकिकेला प्रथम क्रमांकाचा गोपीनाथ सावकार पुरस्कार