डिवाइन ऊर्जा फाउंडेशन, समता एजुकेशनल ट्रस्ट और उल्हासनगर केमिस्ट असोसिएशन द्वारा संचालित यह उपक्रम का सेनिटरि पैड बँक कल्पना सरोज जी के हाथों उद्घाटन और लोकार्पण हुआ
डिवाइन ऊर्जा फाउंडेशन, समता एजुकेशनल ट्रस्ट और उल्हासनगर केमिस्ट असोसिएशन द्वारा संचालित यह उपक्रम का सेनिटरि पैड बँक कल्पना सरोज जी के हाथों उद्घाटन और लोकार्पण हुआ
डेवलपमेंट लीडर्स अलायंस की सलाहकार समिति की अध्यक्ष, कमानी ट्यूब की चेयरपर्सन, आइआइएम बैंगलोर के बोर्ड मेम्बर, राष्ट्रीय सांस्कृतिक निधि, सांस्कृतिक मंत्रालय, भारत सरकार की अधिकारिक परिषद की सदस्य, पद्मश्री कल्पना सरोज " जी 100 " समूह की स्टेट चेयरपर्सन, समूह की स्टेट चेयरपर्सन, कल्पना सरोज एविएशन कंपनी की सर्वेसर्वा, भारतीय महिला बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स, केएस क्रिएशंस, कल्पना बिल्डर एंड डेवलपर्स, कल्पना एसोसिएट्स जैसी दर्जनों कंपनियों की मालकिन,
राजीव गांधी रत्न के अलावा देश-विदेश में दर्जनों पुरस्कार प्राप्त और स्लमडॉग मिलेनियर के खिताब से नामांकित 2 रुपए हररोज़ की मजदूरी से शुरुआत करके 3000 करोड़ की सम्पत्ति की मालकिन बनी उल्हासनगर की बेटी कल्पना सरोज, इनके हाथों आज महिलाओं के लिये आवश्यक और उपयोगी उपक्रम सेनिटरी पैड बैंक का उद्घाटन हुआ
उक्त उपक्रम द्वारा हर एक केमिस्ट शॉप पर एक बॉक्स रखा जाएगा और उस बॉक्स में दानदाताओं द्वारा सेनिटरी पैड़ जमा किये जायेंगे और वह सेनिटरी पैड ज़रूरतमंद महिलाओं में वितरित किये जायेंगे ऐसी जानकारी आयोजिका भावना छाबरिया द्वारा दी गयी।
ब्युरो रिपोर्ट जनहित न्यूज महाराष्ट्र उल्हासनगर
टिप्पण्या
टिप्पणी पोस्ट करा
धन्यवाद