धोकादायक घोषित इमारत शिवलीला अपार्टमेंट को तोड़ने का कार्य आजसे शुरू

धोकादायक घोषित इमारत शिवलीला अपार्टमेंट को तोड़ने का कार्य आजसे शुरू,
हमें न्याय कब मिलेगा : शिवलीला इमारतवासियों की गुहार, हम कबतक राजनीति का शिकार होते रहेंगे.?
क्या हमारे बच्चे भी 25 साल बाद ये ही हालात भुगतेंगे, जो आज हम भुगत रहे है...? ऐशी गुहार भारती कोडवानी, इन्होने लगाई 
उल्हासनगर की धोकादायक इमारतों के मुद्दों पर पिछले 2 सालों से.. उमनपा ने नोटिस भेजके सूचना जारी की थी 15 दिन में स्ट्रक्चरल ऑडिट कराओ, लोगों ने वो कराया, 
उल्हासनगर के आमदार इन्होने भी 15 दिन का समय मांगा था, भाजपा का मोर्चा निकला तभी 15 दिन का समय प्रशासन को दिया गया, 
सांसद महोदय इन्होने भी आश्वासन दिया था, जिलाधिकारी और पालकमंत्री से 15 दिन में बैठक करते है उसको भी 1 साल हो गया ?
5 लाख मुआवज़ा 15 दिन में देने की बात हुई थी उसको भी 1 साल हो गया ?

,जितेंद्र आव्हाड इन्होने ने भी बोला था कि 15 दिन में आयुक्त के साथ मीटिंग लगवाता हु, आजतक नही हुई ?

1 साल पहले ठाणे ज़िला पालकमंत्री इन्होने भी बोला कि 15 दिन में कमिटी बनाता हु, उसका क्या हुआ पता नहीं ?

धोकादायक इमारतवासी पिछले कई सालों से उम्मीद कर रहे है कि, अब रेग्युलराइज़ेशन फिरसे शुरू होगा, हमारी इमारतें नियमित होंगी, कानून के दायरे में आएंगी परंतु हमें न्याय कब मिलेगा ?

 शिवलीला इमारतवासियों की ये गुहार है, हम कबतक राजनीति का शिकार होते रहेंगे...???
क्या हमारे बच्चे भी 25 साल बाद ये ही हालात भुगतेंगे, जो आज हम भुगत रहे है...???

आज हमने खुद होकर हमारी ईमारत तोड़ने की शुरुआत की है, हम इमारतवासी चाहते है कि हमें हमारा प्लॉट प्रशासन की तरफसे सुरक्षित करके मिले, हमें इमारत लीगल बनाके मिले, ताकि आज जो हम भुगत रहे है, वो शहर की आनेवाली पीढ़ी हमारे बच्चे ना भुगतें, ऐसी गुहार शासन प्रशासन से धोकादायक ईमारतवासी भारती कोडवानी इन्होने लगाई है।
ऐशी जाणकारी समाजसेवक शशिकांत दायमा इन्होने दी
        ब्युरो रिपोर्ट जनहित न्यूज महाराष्ट्र उल्हासनगर 
__________________________________________
अपना बिजनेस बढाने के लिए ॲडव्हर्टायझिंग किजीये संपर्क 
संपादक हरी आल्हाट 9960504729
__________________________________________

टिप्पण्या

या ब्लॉगवरील लोकप्रिय पोस्ट

उल्हासनगर मध्ये पुन्हा एकदा नवजात बच्चू ला जन्मताच शौचालय मध्ये फेकले

श्रीराम हाऊसिंग फायनान्स मधून लोन घेताय तर सावधान श्रीराम हाउसिंग फायनान्स आणि जे पी रेजन्सी यांनी महिलेची केली फसवणूक

"उचल" एकांकिकेला प्रथम क्रमांकाचा गोपीनाथ सावकार पुरस्कार