धोकादायक घोषित इमारत शिवलीला अपार्टमेंट को तोड़ने का कार्य आजसे शुरू
धोकादायक घोषित इमारत शिवलीला अपार्टमेंट को तोड़ने का कार्य आजसे शुरू,
हमें न्याय कब मिलेगा : शिवलीला इमारतवासियों की गुहार, हम कबतक राजनीति का शिकार होते रहेंगे.?
क्या हमारे बच्चे भी 25 साल बाद ये ही हालात भुगतेंगे, जो आज हम भुगत रहे है...? ऐशी गुहार भारती कोडवानी, इन्होने लगाई
उल्हासनगर की धोकादायक इमारतों के मुद्दों पर पिछले 2 सालों से.. उमनपा ने नोटिस भेजके सूचना जारी की थी 15 दिन में स्ट्रक्चरल ऑडिट कराओ, लोगों ने वो कराया,
उल्हासनगर के आमदार इन्होने भी 15 दिन का समय मांगा था, भाजपा का मोर्चा निकला तभी 15 दिन का समय प्रशासन को दिया गया,
सांसद महोदय इन्होने भी आश्वासन दिया था, जिलाधिकारी और पालकमंत्री से 15 दिन में बैठक करते है उसको भी 1 साल हो गया ?
5 लाख मुआवज़ा 15 दिन में देने की बात हुई थी उसको भी 1 साल हो गया ?
,जितेंद्र आव्हाड इन्होने ने भी बोला था कि 15 दिन में आयुक्त के साथ मीटिंग लगवाता हु, आजतक नही हुई ?
1 साल पहले ठाणे ज़िला पालकमंत्री इन्होने भी बोला कि 15 दिन में कमिटी बनाता हु, उसका क्या हुआ पता नहीं ?
धोकादायक इमारतवासी पिछले कई सालों से उम्मीद कर रहे है कि, अब रेग्युलराइज़ेशन फिरसे शुरू होगा, हमारी इमारतें नियमित होंगी, कानून के दायरे में आएंगी परंतु हमें न्याय कब मिलेगा ?
शिवलीला इमारतवासियों की ये गुहार है, हम कबतक राजनीति का शिकार होते रहेंगे...???
क्या हमारे बच्चे भी 25 साल बाद ये ही हालात भुगतेंगे, जो आज हम भुगत रहे है...???
आज हमने खुद होकर हमारी ईमारत तोड़ने की शुरुआत की है, हम इमारतवासी चाहते है कि हमें हमारा प्लॉट प्रशासन की तरफसे सुरक्षित करके मिले, हमें इमारत लीगल बनाके मिले, ताकि आज जो हम भुगत रहे है, वो शहर की आनेवाली पीढ़ी हमारे बच्चे ना भुगतें, ऐसी गुहार शासन प्रशासन से धोकादायक ईमारतवासी भारती कोडवानी इन्होने लगाई है।
ऐशी जाणकारी समाजसेवक शशिकांत दायमा इन्होने दी
__________________________________________
संपादक हरी आल्हाट 9960504729
टिप्पण्या
टिप्पणी पोस्ट करा
धन्यवाद