उल्हासनगर के वरिष्ठ डॉक्टरों और हिराली फाउंडेशन द्वारा ध्वनि प्रदूषण के ख़िलाफ़ शांतिवार्ता का आयोजन
उल्हासनगर के वरिष्ठ डॉक्टरों और हिराली फाउंडेशन द्वारा ध्वनि प्रदूषण के ख़िलाफ़ शांतिवार्ता का आयोजन..
उल्हासनगर में बढ़ते ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिये उल्हासनगर के वरिष्ठ डॉक्टरों और हिराली फाउंडेशन संयुक्त प्रयास से 5 अगस्त 2022 को उल्हासनगर कैम्प 4 के प्रसिद्ध आशीर्वाद हॉस्पिटल में ध्वनि प्रदुषण के खिलाफ़ जनजागृति कार्यक्रम किया गया।
एमपीसीबी और निरी की रिपोर्ट के अनुसार उल्हासनगर शहर महाराष्ट्र का सबसे ज़्यादा ध्वनि प्रदूषित शहर है,
डॉक्टर्स के साथ ये एक अनोखा जनजागृति कार्यक्रम था जिसमें कुछ स्कूलों के प्रिंसिपल महोदयों ने भी हिस्सा लिया,
बुद्धिजीवियों के सेमिनार में डॉ. श्रीकांत देशपांडे, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ गोकुलदास अहिरे, उल्हासनगर डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ राजू उत्तमानी द्वारा मार्गदर्शन किया गया,
हीराली फाउंडेशन के संयुक्त सलाहकार पुरुषोत्तम खानचंदानी, अध्यक्षा श्रीमती सरिता खानचंदानी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विट्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन के सीनियर पीआई श्री संजय गायकवाड़ ने ध्वनि प्रदूषण को कम करने के लिए मार्गदर्शन दिया,
इस अवसर पर ऑडियोलॉजिस्ट डिंपल कुकरेजा का सम्मान किया गया जिन्होंने 500 से ज्यादा जरूरतमन्दों के कान की जांच का टेस्ट फ्री करके बहुत ही उत्तम समाजसेवा का उदाहरण दिया,
सिग्नेचर कैम्पेन करके उपस्थितोंने ध्वनि प्रदूषण रोकने की शपथ भी ली,
अंतमें मानव श्रृंखला बनाके बिना करन हॉर्न ना बजाने की सड़क पर खड़े होके नागरीकों से अपील भी की गई।
टिप्पण्या
टिप्पणी पोस्ट करा
धन्यवाद