गंगोत्री फाउंडेशन द्वारा छात्र और शिक्षकों के लिये चर्चासत्र का आयोजन.

गंगोत्री फाउंडेशन द्वारा छात्र और शिक्षकों के लिये चर्चासत्र का आयोजन..
उल्हासनगर की सामाजिक संघटना गंगोत्री वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा पंजाब सेवक सभा के माध्यमसे गुरुनानक हाईस्कूल और जूनियर कॉलेज के छात्र छात्राओं और शिक्षको के बीच समन्वय हेतु 31 जनवरी की सुबह चर्चासत्र का आयोजन हुआ, 
जिसमें शिक्षकों से अपने बच्चों की प्रगति की रिपोर्ट लेना, अभिभावकों द्वारा  अपने बच्चों की प्रगति का फीडबैक लेना तथा शिक्षकों से संवाद करना, शिक्षक बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के बारे में खुलकर चर्चा करना, बच्चों की किसी प्रकार की कमी या समस्या के बारे मे  शिक्षक एक-दूसरे को बताए और उसका समाधान करने की कोशिश की गयी, वहीं बच्चों की अच्छी आदतों को प्रोत्साहन दिया गया, 
इस बैठक में छात्र-छात्राओं  की शिक्षा से जुड़ी बारीकियों के बारे में जान पाये तथा उनसे जुड़ी शिकायतें शिक्षकों से कर उनका समाधान कर पाये।
उक्त बैठक में गंगोत्री फाउंडेशन की अध्यक्षा  श्रीमती सोनिया धामी उपस्थित रहीं, व शिक्षक छात्र समन्वयक के रूपमें भारती उदासी जी वक्ता के रूपमें उपस्थित रही।
आज हुये सत्र को और आगे बढ़ाते हुये 2 फरवरी की सुबह भी यह संवाद चर्चा जारी रहेगी ऐसी सूचना आयोजकों द्वारा दी गयी।
बातमी आणि जाहिराती प्रसिद्ध करण्यासाठी सम्पर्क साधा संपादक हरी आल्हाट 9960504729

टिप्पण्या

या ब्लॉगवरील लोकप्रिय पोस्ट

उल्हासनगर मध्ये पुन्हा एकदा नवजात बच्चू ला जन्मताच शौचालय मध्ये फेकले

श्रीराम हाऊसिंग फायनान्स मधून लोन घेताय तर सावधान श्रीराम हाउसिंग फायनान्स आणि जे पी रेजन्सी यांनी महिलेची केली फसवणूक

"उचल" एकांकिकेला प्रथम क्रमांकाचा गोपीनाथ सावकार पुरस्कार