देश के 200 साइकलिस्ट में उल्हासनगर के मात्र 2 साइकलिस्ट नामित... अम्बरनाथ, बदलापुर कल्याण के साइकलिस्ट विश्व रिकॉर्ड के लिये दावा करेंगे...भारत की प्रसिद्ध संस्था इंडियन फ्लैग रनर्स एंड राइडर्स द्वारा आयोजित साइकिल स्पर्धा में उल्हासनगर के प्रसिद्ध समाजसेवी प्रदीप कपुर और श्री चंद्रभान, अम्बरनाथ के श्री हीरू और सागर, कल्याण के दीपक जी, बदलापुर के नंदकिशोर और विद्याधर, मुंबई के विनोद और ठाणे शहर के रहिवासी एनएसजी एयरफोर्स कमांडो श्री विष्णु जी द्वारा 22 नवंबर के दिन कुलगाँव बदलापुर से कर्जत तक का 101.51 किलोमीटर का सफर मात्र 4 घंटों में साईकिल पर देश की शान तिरंगा ध्वज लेकर सम्मान पूर्वक ध्वजसंहिता प्रोटोकॉल का पालन करते हुये पुरा किया, जबकी इन सभियों को मात्र 100 किलोमीटर का लक्ष्य पुरा करना था, जिसका विश्व रिकॉर्ड बुक ऑफ इंटरनेशनल में नामित किया जायेगा,एक बार जब विवरणों का सत्यापन किया जाता है तो नाम बुक ऑफ इंटरनेशनल में दर्ज किया जाएगा ऐसी जानकारी साइकलिस्ट श्री प्रदीप कपुर द्वारा प्राप्त हुई।

टिप्पण्या

या ब्लॉगवरील लोकप्रिय पोस्ट

श्रीराम हाऊसिंग फायनान्स मधून लोन घेताय तर सावधान श्रीराम हाउसिंग फायनान्स आणि जे पी रेजन्सी यांनी महिलेची केली फसवणूक

राजमाता जिजाऊ, राष्ट्रमाता सावित्रीमाई फुले, पहिल्या स्त्री शिक्षिका फातिमा शेख, त्यागमुर्ती माता रमाई यांचा संयुक्त जयंती महोत्सव संपन्न झाला.

एका नव्या कवयित्रीच्या " चाहुलखुणा " आता आपल्या साहित्यक्षेत्राला लाभल्या आहेत