राज्य सरकार के पास पैसे नहीं है, सरकार खुद उधार लेकर पगारें चला रही, इस बयान पर पत्रकार परिषद लेकर शिवसेना ने नाराज़गी जताई...उल्हासनगर के धोखादायक बिल्डिंगो के मामले में महाविकास आघाड़ी सरकार के गृहनिर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड के बयान, की राज्य सरकार के पास पैसे नहीं है, सरकार खुद उधार लेकर पगारें चला रही, इस बयान पर पत्रकार परिषद लेकर शिवसेना ने नाराज़गी जताई,आघाड़ी सरकार ने अभी तक उल्हासनगर शहर के विकास कार्यो के लिए करोड़ो रुपयों का अनुदान दिया है,उल्हासनगर शहर के ज्वलंत मुद्दे धोखादायक बिल्डिंग के मुद्दे पर पालकमंत्री, सांसद शिंदे के द्वारा हर संभव मदद करेंगे ऐसी ग्वाही शिवसेना शहर प्रमुख चौधरी जी ने दी, बिल्डिंग हादसे में मृतक के परिवार वालो जल्द महाराष्ट्र शासन द्वारा घोषित पांच लाख की मदद उमनपा महापौर लीलाबाई आशान के हाथों दिया जाएगा, शिवसेना  नगरसेवक धनंजय बोडारे जी ने आश्वस्त किया.

टिप्पण्या

या ब्लॉगवरील लोकप्रिय पोस्ट

श्रीराम हाऊसिंग फायनान्स मधून लोन घेताय तर सावधान श्रीराम हाउसिंग फायनान्स आणि जे पी रेजन्सी यांनी महिलेची केली फसवणूक

राजमाता जिजाऊ, राष्ट्रमाता सावित्रीमाई फुले, पहिल्या स्त्री शिक्षिका फातिमा शेख, त्यागमुर्ती माता रमाई यांचा संयुक्त जयंती महोत्सव संपन्न झाला.

एका नव्या कवयित्रीच्या " चाहुलखुणा " आता आपल्या साहित्यक्षेत्राला लाभल्या आहेत