बालदिवस पर उल्हासनगर में वॉक-ए-थॉन का आयोजन...आज़ादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता के 75 गौरवशाली वर्ष मनाते हुये हमारे राष्ट्र निर्माताओं को सलामी देने हेतु 14 नवंबर बाल दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रएकता के लिए वान्या फाउंडेशन और सिंधु एजुकेशन सोसायटी, स्वामी हंसमुनी डिग्री कॉलेज द्वारा उल्हासनगर महानगर पालिका और पियुष रनर्स के सहयोग से वॉक-ए-थॉन का आयोजन 14 नवंबर को उल्हासनगर के गोलमैदान से रैली शुरू होकर उल्हासनगर कैम्प 2 नेहरू चौक पर जवाहरलाल नेहरू जी की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पण कर इस उपक्रम का समापन हुआ।उल्हासनगर मनपा अग्निशमन दल के जवान और मुख्य बाळा नेटके और पुलिस प्रशासन ने आयोजन की सफल कमान संभाली, उल्हासनगर मनपा की तरफसे मनपा उपायुक्त प्रियंका राजपुत, विठ्ठलवाडी पुलिस स्टेशन के निरीक्षक शिवाजी बड़े, नगरसेविका और आयोजिका रेखा ठाकुर जी, समाजसेवी शिवाजी रगडे, रक्तमहर्षि गगन खत्री व पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

टिप्पण्या

या ब्लॉगवरील लोकप्रिय पोस्ट

उल्हासनगर मध्ये पुन्हा एकदा नवजात बच्चू ला जन्मताच शौचालय मध्ये फेकले

श्रीराम हाऊसिंग फायनान्स मधून लोन घेताय तर सावधान श्रीराम हाउसिंग फायनान्स आणि जे पी रेजन्सी यांनी महिलेची केली फसवणूक

"उचल" एकांकिकेला प्रथम क्रमांकाचा गोपीनाथ सावकार पुरस्कार